22-25 फरवरी को मौसम फिर ले सकता है करवट,बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी

22-25 फरवरी को मौसम फिर ले सकता है करवट,बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम पिछले कुछ दिनों से सुहावना हो रहा है I चटक धूप के साथ हवाए चल रही है I लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है I विभाग ने 22 और 23 फरवरी को ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्र में तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगल और बुधवार को गढ़वाल के अलावा कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

वहीं कुमाऊं मंडल व क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।बुधवार को राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है।

25 को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। शेष मौसम शुष्क रहेगा। 25 के बाद अगले दो दिन बारिश में कमी आएगी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद  प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।  

Editorial Desk

Related articles