वीपीडीओ भर्ती घोटाला: एसटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

वीपीडीओ भर्ती घोटाला: एसटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

देहरादून: वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती 2016 में हुई धांधली को लेकर एसटीएफ ने छह और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। एसटीएफ ने कोर्ट में करीब साढ़े चार हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की हैं।

बता दें, यह भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित हुई थी। इस मामले में विजिलेंस ने 2020 में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, 2022 में यह मामला एसटीएफ को ट्रांसफर कर दिया गया था। इन आरोपियों में यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, सचिव मनोहर कन्याल, एग्जाम कंट्रोलर आरएस पोखरिया सहित आरएमएस कंपनी के डायरेक्टर राजेश चौहान, संजीव चौहान और विपिन बिहारी शामिल हैं| मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पहले हो चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

Editorial Desk

Related articles