आज दोपहर ढाई बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी

देहरादून : विधायक दल की बैठक में एक बार फिर पुष्‍कर सिंह धामी को अपना नेता चुना । आज बुधवार को धामी लगातार दूसरी बार उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वह राज्‍य के 12वें मुख्‍यमंत्री होंगे। शपथग्रहण कार्यक्रम देहरादून के परेड मैदान में दोपहर ढाई बजे होगा।

शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे आरंभ हो जाएगा, जबकि शपथ का कार्यक्रम ढाई बजे शुरू होगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी 2.10 बजे परेड मैदान पर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री धामी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और योगी आदित्यनाथ सहित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं।

Editorial Desk

Related articles