डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड वासियों को किया विकास की मुख्यधारा से अलग: रणदीप सिंह सुरजेवाला

डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड वासियों को किया विकास की मुख्यधारा से अलग: रणदीप सिंह सुरजेवाला

देहरादून : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर फिर से निशाना साधा है I भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की हार में ही उत्तराखंड की जीत है। डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड वासियों को विकास की मुख्यधारा से अलग कर दिया है। इस बार कांग्रेस उसका जवाब देगी और कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी।

सुरजेवाला ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। वहीं, उत्तराखंड की सरकार खनन माफियाओं को संरक्षण देने में लगी रही। माइन माफिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मित्र हैं, यह सरकार माइन माफिया सरकार है। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए उत्तराखंड में पाए गए। लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं मिली। सरकार के पांच साल के दावे हवा-हवाई हैं। धरातल पर एक काम नहीं हुआ। कहा कि भाजपा कहती है देश मोदी के हाथों सुरक्षित है। लेकिन आपको मैं हकीकत बताता हूं। लद्दाख से लेकर भूटान की सीमा तक देश की सीमाओं पर चीन लगातार अतिक्रमण कर रहा है।लेकिन मोदी सरकार मानने को तैयार नहीं वह देश को धोखा देने में लगी हुई है। लगातार देशी-विदेशी मीडिया में चीन के अतिक्रमण की रिपोर्ट आ गई है। अब आप बताइए देश कितना सुरक्षित है।

Editorial Desk

Related articles