मतदान केंद्र पर व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, उपचार के दौरान मौत

नरेंद्रनगर: सोमवार को चुनाव के दिन एक दुखद घटना सामने आयी हैI जनपद टिहरी के नरेन्द्रनगर स्थित चौंपा मतदान केंद्र में मतदान करने जा रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई।

कुमाली गांव निवासी वीर सिंह तोपवाल (67) मतदान करने के लिए चौंपा मतदान केंद्र पर जा रहा थे। तभी मतदान केंद्र पर ही पहुंते ही उनके सीने में दर्द उठने लगा। इसपर परिजनों ने उन्हें कुछ देर वहीं सीढ़ी पर बैठा दिया, लेकिन उनका दर्द बढ़ता गया। सूचना पर 108 सेवा मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया, लेकिन श्रीदेव सुमन चिकित्सालय पहुंचने पर डा. शिवानी रमोला ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Editorial Desk

Related articles