कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों और होस्टल संचालकों के साथ एसएसपी ने की बैठक, सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर भी रखी जा रही है नजर
2025-04-24 22:12:40
देहरादून
दिनांक 22/04/2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घटित आतंकवादी घटना के दृष्टिगत जनपद देहरादून में निवासरत/ अध्यनरत कश्मीरी मूल के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अध्यनरत/ निवासरत कश्मीरी छात्र-छात्राओं के संपर्क में रहते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में जनपद देहरादून विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में कश्मीरी मूल के 1201 छात्र/छात्राएं अध्यनरत है, जिनका पुलिस द्वारा विवरण प्राप्त कर सत्यापन की कार्रवाई की जा चुकी है।
कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आज दिनांक 24/04/2025 को बिधोली चौकी में ऐसे सभी शैक्षणिक संस्थानों तथा पी०जी० प्रबंधकों, जिनके यहाँ कश्मीरी छात्र/ छात्राएं अध्यनरत/ निवासरत है, के साथ गोष्टी आयोजित की गई। गोष्टी के दौरान सभी संस्थानों व पी०जी० संचालकों से उनके यहाँ अध्ययन रत/निवासरत छात्र-छात्राओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनकी सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी संचालकों को अपने संस्थानों/ पी०जी० में सुरक्षा संबंधी कोई भी बात होने पर तत्काल उससे पुलिस को अवगत कराने तथा छात्र-छात्राओं को अपने विश्वास में लेते हुए उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने के निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त ऐसे स्थान जहाँ पर कश्मीरी छात्र-छात्राए अध्ययन रत/ निवासरत है, उक्त स्थानों पर अतिरिक्त पीएसी का डिप्लॉयमेंट किया गया है, जो नियमित रूप से उक्त स्थानों पर भ्रमणशील रहते हुए कश्मीरी छात्र छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
उक्त घटना के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर भी जनपद के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा अब तक पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसी 25 पोस्टों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटवाया गया है, साथ ही भड़काऊ भाषण देकर धर्म विशेष के प्रति लोगो की भावनाओ को भड़काने का प्रयास करने वाली एक संस्था के विरुद्ध हेट स्पीच व संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त पोस्ट को डिलीट कराया गया है।