आईएमए ग्रुप सी परीक्षा: ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकडे गए तीन अभ्यर्थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईएमए ग्रुप सी परीक्षा: ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकडे गए तीन अभ्यर्थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित ग्रुप सी परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते हुए तीन अभ्यर्थी को आर्मी इंटेलिजेंस ने पुलिस के हवाले कर दिया हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को आज सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आईएमए में ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में तीन युवकों के नकल करने की बात इंटेलिजेंस को पता चली। आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने तीन युवकों को परीक्षा हॉल से पकड़ लिया। इन तीनों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य उपकरण बरामद किये गए हैं। सैन्य अधिकारियों ने जरूरी पूछताछ के बाद तीनों युवकों को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया हैं।

कैंट कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीनों नकलचियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे नकल कराने वाले लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। कुछ मोबाइल नंबर और लोगों के नाम सामने आए हैं। इनकी तस्दीक के बाद पूछताछ की जाएगी। आरोपियों की पहचान सुखबीर, रोहित और श्रवण कुमार के रूप में हुई है। यह तीनो हरियाणा के निवाशी हैं|

Editorial Desk

Related articles