दादी के साथ शादी में जा रहे आठ साल के मासूम बालक को गुलदार ने बनाया अपना शिकार

दादी के साथ शादी में जा रहे आठ साल के मासूम बालक को गुलदार ने बनाया अपना शिकार

देहरादून : भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में एक आठ साल के बच्चे को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। कल शनिवार देर शाम आठ वर्षीय बालक नवीन पुत्र सोहन सिंह रावत अपनी दादी के साथ गांव के पास में ही शादी में शामिल होने जा रहा था।

लेकिन उसी दौरान वहाँ गुलदार घात  लगाए बैठा था । वह दादी से आगे-आगे चल रहा था। उसी समय रास्ते में अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद नवीन जब न ही शादी में पहुंचा और ना ही घर तो परिजनों ने उसे ढूँढना शुरू किया।

पूरे गाँव में खोज करने के बाद देर रात नवीन का शव मिला। आठ साल के मासूम को गुलदार नोंच-नोंच कर खा गया चूका था।

बालक का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से गुलदार गांव के आसपास दिखाई दे रहा था।

वहीं टिहरी वन प्रभाग के डीएफओ बीके सिंह ने बताया कि अखोड़ी गांव में हुई घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

दूसरी तरफ इस घटना से गांव में आक्रोश है। उनका कहना है कि वह अपने बच्चों को आपनी इस तरह मरता नहीं देख सकते। हर दिन वह दहशत में जी रहे हैं।

Editorial Desk

Related articles