दर्दनाक: मिट्टी निकलने गई पांच महिलायें मलबे में दबी, एक की मौत चार घायल

दर्दनाक: मिट्टी निकलने गई पांच महिलायें मलबे में दबी, एक की मौत चार घायल

मोरी : उत्तरकाशी जिले के मोरी के तहसील के एक गांव से बुरी खबर हैI यहां मिट्टी निकलने गई पांच महिलाएं मालबा गिरने के कारण उसमें दब गई,हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के ताडी गांव की महिलाएं मिट्टी निकालते समय मलबे में दब गई। पता चलने पर ग्रामीणों ने पांचों महिलाओं को मलबे से निकाला। इस बीच उनमें से एक महिला की मौत हो गई, अन्य को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Editorial Desk

Related articles