सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को राज्य में लागू करने का काम किया जाएगा: गणेश गोदियाल

सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को राज्य में लागू करने का काम किया जाएगा: गणेश गोदियाल

देहरादून : विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके है लेकिन कांग्रेस अभी भी नई नई योजना से जनता को आश्वस्त करने में लगी है । कांग्रेस ने सत्ता में आने पर राजस्थान सरकार की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना को आगे बढाने की बात की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गुरूवार को कर्मचारी-शिक्षकों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों की सभी समस्याओं को प्रमुखता से शामिल किया है। प्रदेश में सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को राज्य में लागू करने का काम किया जाएगा।

गुरुवार दोपहर राजीव भवन में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने गोदियाल ने मुलाकात की। गोदियाल को गुलदस्ता देकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों की 17 साल से लंबित मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने की पूरी संभावना है। इसलिए उत्तराखंड में सरकार बनने पर पुरानी योजना को यहां भी लागू किया जाए। गोदियाल ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन मांग पर कांग्रेस शुरू से गंभीर है। समय आने पर इस संबंध में उचित निर्णय किया जाएगा।

Editorial Desk

Related articles