सियाचिन ग्लेशियर में भूस्खलन से हवलदार गजेंद्र सिंह चौहान शहीद

सियाचिन ग्लेशियर में भूस्खलन से हवलदार गजेंद्र सिंह चौहान शहीद

देहरादून : सियाचिन ग्लेशियर में पैट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण कान्हरवाला निवासी 325 लाइट एडी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर 23 फरवरी तक पहुंचने की उम्मीद है। जगेंद्र सिंह के शहीद होने की सूचना मिलने से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है ।

कान्हरवाला भानियावाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान के मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने जगेंद्र सिंह चौहान (35) पुत्र सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान के शहीद होने की जानकारी दी। 325 लाइट एडी बैटरी कमांडर मेजर पॉल ने उनको बताया कि शहीद जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे।

Editorial Desk

Related articles