पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट, सड़क दुर्धटना में घायल

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट, सड़क दुर्धटना में घायल

देहरादून: उत्तराखंड पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर एक सडत्रक दुर्घटना में घायल हो गये हैं। टिहरी जिले के देवप्रयाग के पंतगांव के पास स्कार्पियो वाहन के सड़क पर ही पलट जाने से भट्ट चोटिल हुए हैं। घटना के वक्त वाहन में उनके अलावा तीन औरलोग सवार थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धटना के अनुसार हरिद्वार से कीर्तिनगर जाते समय जिस स्कार्पियो वाहन में दिवाकर भट्ट सवार थे अचानक टायर फट गया। जिस कारण वाहन सड़क पर ही पलट गया। वाहन में भट्ट के अलावा तीन और व्यक्ति सावर थे। सभी को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Editorial Desk

Related articles

Leave a Reply