दून की शैराली ने लहराया चेस में परचम

देहरादून: भुवनेश्वर उडीसा में हुई राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता अंडर-13 बालिका वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली दून की शेराली पटनायक ने चौथा स्थान हासिल किया है। उन्हें ट्रॉफी और पांच हजार रुपये का कैश अवार्ड मिला है।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया था। इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाली शेराली उत्तराखंड की पहली बालिका शतरज खिलाड़ी है। इससे शैराली को राष्ट्रीय स्तर पर एशियन शतरंज प्रतियोगिता में भारत को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।

Editorial Desk

Related articles