हाथी ने पेट्रोल पंप में घुसकर सूंड से तोड़ी दीवार

हाथी ने पेट्रोल पंप में घुसकर सूंड से तोड़ी दीवार

देहरादून : बीते बुधवार की देर रात हल्द्वानी मार्ग पर स्थित बैलगढ़ पेट्रोल पंप पर एक टस्कर हाथी घुस गया। हाथी ने पहले पेट्रोल पंप की दीवार तोड़ी, उसके बाद वह पेट्रोल पंप की मशीनों को तोड़ने की कोशिश करने लगा। लेकिन मौके पर कर्मचारियों के शोर मचाने पर हाथी जंगल की ओर भागा। 

घटना के मद्देनज़र गुरुवार को रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि बैलगढ़ के पास हाल ही में एक पेट्रोल पंप बनाया गया है। जहा बुधवार की देर रात एक हाथी जंगल से निकल कर पेट्रोल पंप में आ गया। बताया कि पेट्रोल पंप में बनी दीवार को उसने अपनी सूंड से तोड़ दी। इसके बाद वह पंप की मशीनों को सूंड से हिलाने लगा। जिसे देखकर कर्मचारियों ने शोर किया, तब पास ही स्थित वन चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोर कर हाथी को वहां से भगा दिया। साथ ही उन्होंने रात के समय में वाहन चालकों से सतर्क होकर सड़क से गुजरने की अपील की।

Editorial Desk

Related articles