जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अतिक्रमण होने की स्थिति मेें त्वरित गति से उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं|

तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में राजस्व टीम व सम्बंधित अधिकारियों के साथ केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर, सोनप्रयाग व गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग में किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया हैं।

अतिक्रमण अभियान में तहसीलदार दीवान सिंह राणा, एसएचओ सोनप्रयाग, अवर अभियंता जल संस्थान, कनिष्ठ अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, नायब तहसीलदार उखीमठ, राजस्व निरीक्षक व उप निरीक्षक गुप्तकाशी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Editorial Desk

Related articles

Leave a Reply