सीएम धामी ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को दी श्रद्धांजलि

सीएम धामी ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को दी श्रद्धांजलि

देहरादून: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 कामराज रोड नई दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

साथ ही उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक से पीड़ित परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की। सीएम धामी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी सादगी, सहजता हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। देश की सेना एवं सीमाओं की रक्षा के लिए उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी।

Editorial Desk

Related articles