मुख्यमंत्री धामी ने शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से की भेंट

मुख्यमंत्री धामी ने शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से की भेंट

रुद्रपुर : गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रमेश मिड्डा के आवास पहुंचे। जहाँ उन्होंने जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी दौरान स्वामी निश्चलानंद ने सीएम धामी के साथ विचार-विमर्श भी किया। सभी ने राज्य एवं देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना भी की।
इस अवसर पर सीएम धामी के साथ विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, विकास शर्मा, आदि भी उपस्थित रहे।

Editorial Desk

Related articles