सीएम धामी ने अपने जन्म दिवस पर संकल्प दौड़ का किया फ्लैग ऑफ, जन सहयोग के लिए जताया आभार

सीएम धामी ने अपने जन्म दिवस पर संकल्प दौड़ का किया  फ्लैग ऑफ, जन सहयोग के लिए जताया आभार

देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर से उन्हें शुभकामनायें प्राप्त हुई है I सीएम धामी ने अपने जन्मदिन पर प्रदेशवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने घंटाघर में संकल्प दौड़ का फ्लैग ऑफ किया।

मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। उत्तराखंड की जनता से किए वादों को पूरा करने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार से देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया।

सीएम धामी ने अपने जन्म दिवस के मौके पर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि  प्रदेश की देवतुल्य जनता के सहयोग से राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, संगठन मंत्री अजेय कुमार पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Editorial Desk

Related articles