डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिरी कार,पांच घायल

डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिरी कार,पांच घायल

देहरादून: देर रात देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर  हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पुल से नीचे जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। कार के नीचे गिरते ही चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने सभी घायलों को पुल से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
मिली जाानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12 से एक बजे के बीच हुआ। कार देहरादून की तरफ आ रही थी तभी रायवाला में वैदिक नगर के पास कार सुसवा नदी के पुल से टकरा गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस दौरान कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है

Editorial Desk

Related articles