सी रविशंकर ने केदारनाथ हेलीकाप्टर दुर्घटना को लेकर दी जानकारी, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सी रविशंकर ने केदारनाथ हेलीकाप्टर दुर्घटना को लेकर दी जानकारी, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जिलाधिकारी स्तर पर बिठाई गई जाँच बैठक

देहरादून: अपर सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन सी रविशंकर ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि मंगलवार को केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहे आर्यन एविएशन हेलीकॉप्टर कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है।

दुर्घटना मंगलवार को प्रातः लगभग 11ः40 बजे हुई।  मृतकों में पायलट कैप्टन अनिल (मुंबई निवासी) सहित कुल 07 यात्री थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जानकारी जांच के बाद ही प्राप्त होगी। जिलाधिकारी स्तर पर जांच बिठाई गई है। एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू व रिकवरी ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी उपस्थित रहे।

Editorial Desk

Related articles