पुष्कर सिंह धामी के दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर मां विष्णु देवी ने कहा कि उनका बेटा अच्छा काम करेगा

पुष्कर सिंह धामी के दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर मां विष्णु देवी ने कहा कि उनका बेटा अच्छा काम करेगा

देहरादून: प्रदेश में लगातार दूसरी बार पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने पर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बडे़ गर्व से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां विष्णु देवी ने कहा कि उनका बेटा अच्छा काम करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उनका बेटा अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में अच्छा काम करेगा और पिछले छह महीने के कार्यकाल से भी बेहतर प्रदर्शन करेगा।

सीएम धामी की मां ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं। मेरा बेटा अब पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बना है। वह बहुत अच्छा काम करेगा। अगर वह सिर्फ छह महीने में इतना अच्छा कर सकता है, तो वह पांच साल में कहीं बेहतर कर सकता है।
विधायक दल का नेता चुने जाने और राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद धामी सोमवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जहां उनकी मां और पत्नी ने उनका भव्य स्वागत किया । यहां उनकी मां और पत्नी पहले से ही उनका बेसब्री से इंतजार कर रही थी। जैसे ही वह भीतर पहुंचे तो मां और पत्नी व अन्य रिश्तेदारों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

Editorial Desk

Related articles