पौड़ी में 12वीं के छात्र ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

पौड़ी: पौड़ी के एक इंटर कालेज के 12वीं के छात्र में गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर देने के बाद घर लौटा था। बताया जा रहा है कि देर सायं उसने घर से दो खेत ऊपर पेड़ पर दुपट्टा डालकर आत्म हत्या कर ली।

प्रभारी थानाध्यक्ष पौड़ी महेश रावत ने बताया कि शहर के दंदोलागांव निवासी पारस रावत (19) पुत्र मदन सिंह रावत ने सोमवार देरसायं घर से दो खेत ऊपर डैकन के पेड़ पर लटका मिला। उन्होंने बताया कि मृतक इंटर कालेज विद्यामंदिर तिमली में कक्षा 12 का छात्र था। सोमवार को पेपर देने के बाद देर शाय को उसने गांव के ही पास खेत में एक पेड़ पर दुपट‌टे के सहारे लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके बाद घरवालों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पीएम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

Editorial Desk

Related articles