शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंच कवींद्र इष्टवाल ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंच कवींद्र इष्टवाल ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

पौड़ी :जनपद के रांसी स्टेडियम में जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के 15 विकास खंडों के 1000 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए जनपद के विभिन्न विकास खंडों के लगभग 200 से अधिक अध्यापकों एवं विभागीय अधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा।

इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, ट्रैक एंड फील्ड की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, वॉलीबॉल ,फुटबॉल बैडमिंटन, दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो आदि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।

प्रतियोगिताएं प्राथमिक स्तर एवं सब जूनियर स्तर से संबंध थी। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में सुलेख, मानचित्र, कला प्रतियोगिताएं सम्मिलित थी। जबकि जबकि संस्कृत प्रथम प्रतियोगिताओं के अंतर्गत लोकगीत लोक नृत्य गीत समूह गान एकांकी नाटक प्रतियोगिताएं उल्लेखनीय है। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्रीय जन नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने अपूर्व सहयोग दिया।

द्वितीय दिवस की प्रतियोगिताओं के अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कवीन्द्र इष्टवाल मुख्य अतिथि रहे। उल्लेखनीय है कि कवींद्र इष्टवाल  हमेशा क्षेत्र की इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और विशेष रूप से नौनिहालों के उत्साह वर्धन के लिए अनेक आयोजनों में अपना अविस्मरणीय सहयोग देते हैं। इस पुनीत कार्य के लिए आयोजक शिक्षा विभाग ने उनका हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंच कवींद्र इष्टवाल ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

manage