विधानसभा अध्यक्ष ने किया रोडवेज बस अड्डे का भूमिपूजन

विधानसभा अध्यक्ष ने किया रोडवेज बस अड्डे का भूमिपूजन
 
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने राजकीय परिवहन  निगम कोटद्वार के बस अड्डे के पुनरोद्धार कार्यक्रम में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया हमारा संकल्प विकसित भारत के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में कोटद्वार को एक बड़ी सौगात मिली है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 9 करोड़ 99 लाख 47 हजार की मदद से कोटद्वार बस अड्डे का पुनरोद्धार किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी चीजों को संभाल कर रखें। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया रविवार को इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से पूरे प्रदेश में विभिन्न जगहों पर कई बस अड्डो का जीर्णोद्धार किया गया । इस अवसर पर एआरएम राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, कालागढ़ अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी, नीना बैंजवाल, राकेश मित्तल, सुनील गोयल, राज गौरव, सोनिया असवाल, संजीव थपलियाल, बबलू नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।


manage

Related articles