यति नरसिंघानंद गिरि विचार केंद्र कटरा द्वारा आयोजित मां बगलामुखी के नौ दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति मे जम्मू कश्मीर की सरपंच एसोसीएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा बनें मुख्य यजमान

यति नरसिंघानंद गिरि विचार केंद्र कटरा द्वारा आयोजित मां बगलामुखी के नौ दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति मे जम्मू कश्मीर की सरपंच एसोसीएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा बनें मुख्य यजमान
जम्मू कश्मीर :  गुप्त नवरात्रि में यति नरसिंघानंद गिरि विचार केंद्र कटरा जम्मू कश्मीर में मां बगलामुखी के नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आज नवमी को पूर्णाहुति मे जम्मू कश्मीर की सरपंच एसोसीएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा मुख्य यजमान के रूप मे उपस्थित रहे और माता बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया यज्ञ कर रहे। आचार्य यति परमात्मा नंद गिरी शिष्य यति नरसिंघानंद गिरि जी महाराज महामंडलेश्वर श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा एवं पीठाधीश्वर शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद ने उनको 17 से 21 दिसंबर 2024 को डासना में होने वाली  विश्व धर्म संसद के लिए आमंत्रित किया ।आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए पूर्ण सहयोग मिलेगा इस महायज्ञ का आयोजन रवि थापा के द्वारा नागभूमि सेवा समिति के माध्यम से किया जा रहा है । इस पुरे अनुष्ठान मे नरोत्तम शर्मा (पूर्व पार्षद नगर निगम जम्मू ), राजिंदर मल्होत्रा, राकेश शर्मा, शिव दर्शन सिंह, रिंकू पाधा, विशाल शर्मा, आशीष, मोहनलाल, पंकुल, राजेश भसीन आदि उपस्थित रहे।

manage

Related articles