बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार की पहल पर जल्द सही होगी पंचबदरी में प्रसिद्ध योग बदरी मन्दिर पांडुकेश्वर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क

बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार की पहल पर जल्द सही होगी पंचबदरी में प्रसिद्ध योग बदरी मन्दिर पांडुकेश्वर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क

गोपेश्वर (चमोली)। पंचबदरी में प्रसिद्ध योग बदरी मन्दिर पांडुकेश्वर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क 10 वर्ष पहले क्षतिग्रस्त हुई जो आजतक  सुचारू नहीं हो सकी है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार की पहल पर आज रविवार को पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता राजबीर चौहान सहित भूगर्भीय अधिकारी, विभागीय कर्मचारियों की मौजूदगी में योगध्यान मन्दिर  क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कहा कि जल्दी ही सड़क की सर्वे करायी जायेगी उसके बाद सुधारीकरण  कार्य प्रारंभ हो सकेगा।

manage

Related articles