निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने सहायक नगर आयुक्त से अपने वार्ड की समस्याओं के संबंध में की मुलाकात

 
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 37, पश्चिमी झंडीचौड के निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने शनिवार को सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा से मुलाकात की तथा एक ज्ञापन भी दिया जिसमें वार्ड नंबर 37 में लंबे समय से स्ट्रीट लाइट खराब हो रखी है जंगल से सटे हुए किसान परिवारों की खड़ी गेहूं की फसल को जंगली जानवर खासकर हाथी बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा जान माल का भी खतरा बना हुआ है क्योंकि लंबे समय से स्ट्रीट लाइटे खराब है, अंधेरा रहता है, आने जाने में राहगीरों को बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वार्ड नंबर 37 के पंचम सिंह चौक में हाई मास लाइट के लिए खम्मा गाढ़ तो दिया मगर उसमें हाई मास्क लाइट नहीं लगाई गई है । बहुत से लोगों का शौचालय की एक किस्त आ गई है मगर दूसरी किस्त नहीं आई है ‌। यही हाल पीएम आवास योजना का है उसमें भी लास्ट किस्त नहीं आ पाई है जबकि आवास के लाभार्थियों ने अपना आवास पूर्ण कर लिया है । इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने सहायक नगर आयुक्त से अनुरोध किया कि शीघ्र ही उक्त कार्यों को पूर्ण किया जाए ।

manage

Related articles