टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह की जीत को बनाई रणनीति, 5 लाख वोटों से जीताने के लक्ष्य पर किया गया चिंतन-मनन

देहरादून : लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत विधानसभा धनोल्टी की चुनाव प्रबंधन समिति तथा विधानसभा कोर कमेटी के सभी सम्मानित दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर कडीसौड में विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधानसभा धनोल्टी चुनाव प्रभारी विनोद रतूडी, विपिन, विस्तारक धनोल्टी भगवती प्रसाद से संयोजक धनोल्टी चुनाव प्रबंधन समिति धनोल्टी की जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक में आगामी रणनीति पर विचार किया गया और किस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने जो लक्ष्य इस संसदीय सीट पर 5 लाख वोट से जीत का रखा हुआ है तो उसमें किस तरह से धनोल्टी विधानसभा सहयोगी होगी उसकी रूपरेखा और योजना पर चिंतन किया गया।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खंडडूरी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री केसर सिंह, महामंत्री अरविंद नेगी, भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के महामंत्री मनोज खंडूरी और भारतीय जनता पार्टी के जिला से संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ के सुरेंद्र भंडारी और भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रमुख गीता रावत, पूर्व प्रमुख जौनपुर भारतीय जनता पार्टी के धनोल्टी के प्रभारी विनोद राठौड़, ललित खंडूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भौव सिंह भंडारी आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

manage

Related articles