उत्तरकाशी : खोये पर्स को पुलिस जवान ने तलाश कर नकदी के साथ लौटाया वापस

उत्तरकाशी : खोये पर्स को पुलिस जवान ने तलाश कर नकदी के साथ लौटाया वापस
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  पीपलमंडी चिन्यालीसौड निवासी महिला मंजू देवी का चिन्यालीसौड़ बाजार में पर्स कहीं खो गया था, जिसमें उनके करीब 10,000 रुपये व अन्य जरुरी कागजात थे।जिसकी सूचना उनके द्वारा थाना धरासू पर दी गयी, सूचना पर चिन्यालीसौड बाजार में नियुक्त यातायात पुलिस के जवान प्रमेन्द्र नेगी द्वारा पर्स को तलाश कर नकदी के साथ उक्त महिला के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा पुलिस जवान का आभार प्रकट किया गया।


manage

Related articles