किसानों को रिझाने की तैयारी..!! कामयाब होगी या नहीं चुनाव परिणाम बताएँगे..
किसान आंदोलन : वक्त की नज़ाकत देखकर अब मुआवजा देने की तैयारी में यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा सरकार
गौरतलब करने लायक़ बात ये कि उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए सरकार किसान आंदोलन को जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण तरीके से खत्म कराना चाहती है.
यही कारण है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड की राज्य सरकारें किसान आंदोलन के दौरान मृत किसान परिवारों के लिए मुआवजा घोषित करने की तैयारी कर रही हैं. यही नहीं भाजपा नेतृत्व ने अपनी सरकारों वाले राज्यों में किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश वहाँ के मुख्यमंत्रियों को दिए हैं.