मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर किया वार

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर किया वार

देहरादून: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया हैं। शराब घोटाले के सिलसिले में करीब 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है।

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी। 

Editorial Desk

Leave a Reply