कांग्रेस के बड़े नेता से आलाकमान नाराज़
BREAKING NEWS
खबर है कि दिल्ली आलाकमान उत्तराखंड के बड़े कांग्रेस नेता से नाराज़ है. 2017 में चुनाव हार गए थे लेकिन इस बार उनके परिवार के ज़्यादातर सदस्य टिकट माँग रहे हैं.
कांग्रेस आलाकमान की नाराज़गी की खबर ऐसे वक्त पर सामने आई है जब पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय आननफ़ानन में पार्टी ट्रेंड से हटकर आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करने आ रहे हैं.
यह भी खबर है कि आज ही शाम को अविनाश पांडेय और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव वापस दिल्ली लौट रहे हैं, सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली में उत्तराखंड को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें विधानसभा चुनावों के लिए पहली लिस्ट पर चर्चा के बाद मोहर लग सकती है. बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में कांग्रेस दो दर्जन से ज़्यादा प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली है जिसमें सिटिंग विधायक और पूर्व विधायक शामिल हैं.