नवाज से अपनी तुलना को अर्चना ने बताया बड़ा कॉम्प्लिमेंट

नवाज से अपनी तुलना को अर्चना ने बताया बड़ा कॉम्प्लिमेंट

देहरादून: नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म हड्डी का फर्स्ट लुक आउट हो चूका है। उनका यह लुक काफी चर्चा मरीं हैं| नवाज के मेकओवर देखकर हर कोई उनके लुक को अर्चना पूरन सिंह से कंपेयर कर रहा हैं। जिस पर अर्चना ने अपना रिएक्शन दिया हैं। 

अर्चना ने बताया कि हेयरस्टाइल है जिसकी वजह से लोग मेरी उनसे तुलना कर रहे हैं। मैं कपिल शर्मा शो की शुरुआत में इस साइड पार्टिंग वाले लुक में दिखाई देती थी।

उनसे इस कम्पेरिजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने खा कि मैं बस इतना कह सकती हूं कि नवाज से तुलना होना बड़ा कॉम्प्लिमेंट है। 

Editorial Desk

Related articles