सिंगर केके ने निधन पर इमरान हाशमी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

देहरादून: सिंगर केके का मंगलवार देर रात को निधन हो गया । जिसके बाद से पुरे देश में शोक का माहोल चल रहा हैं| एक्टर इमरान हाशमी ने भी केके के निधन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। जिसमे उन्होंने लिखा, ऐसी आवाज और टैलेंट जैसे किसी में नहीं। ऐसे भगवान और बनाते ही नहीं। केके के साथ उनके गाए हुए गानों में परफॉर्म करना काफी स्पेशल होता है। आप हमेशा हमारे दिल में रहोगे केके और अपने गानों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा रहोगे। 

बता दें कि इमरान ने केके के हिट गाने सोनिये, तू ही मेरी शब है, बीते लम्हें, दिल नशीं, दिल इबादत, जरा सा में परफॉर्म किए हैं। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।

Editorial Desk

Related articles