राजस्थान पुलिस की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान के दो जासूसों को किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान के दो जासूसों को किया गिरफ्तार

देहरादून: राजस्थान पुलिस की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी को पाकिस्तानी हैंडलर को कई कंपनियों के सिम कार्ड मुहैया कराने, वहीं दूसरे को सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नारायण लाल गदरी पाकिस्तानी हैंडलरों को कई कंपनियों के सिम उपलब्ध करवाता था। जिनका इस्तेमाल पाकिस्तानी हैंडलर सोशल मीडिया अकाउंट चलाने के लिए करते थे। वहीं दुसरा आरोपी कुलदीप शेखावत पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था। वह सेना के जवानों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करता था। फिर उनके गोपनीय सूचना हासिल करता था। दोनों आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर से जासूसी करने के लिए मोटी रकम ले रहे थे।

Editorial Desk

Related articles