उत्तर प्रदेश में कोरोना का अलर्ट जारी, उपमुख्यमंत्री ने दिए जरूरी निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना का अलर्ट जारी, उपमुख्यमंत्री ने दिए जरूरी निर्देश

देहरादून : यूपी में हर दिन कोरोना के दो से तीन मामले सामने आ रहे है I साथ ही कई देशों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है I जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने जरूरी निर्देश जारी किया है I

चीन में फिर से कोविड का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसके मद्देनजर बुधवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यूपी में अलर्ट जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग में जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करें। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाये। संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके।

उन्होंने साथ ही निर्देश दिए कि सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें। कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच कराई जाए। यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए। स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाए। 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जाए।

जागरूकता से दे कोरोना को मात

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है। सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से खुद को बचा सकते हैं। भीड़-भाड़ में बिना जरूरत जाने से बचें। मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जागरूकता से कोरोना को मात दी सकती है। सतर्कता बरतें। दिशा-निर्देशों का पालन करें। इससे आसानी से संक्रमण से मुकाबला किया जा सकता है।

Editorial Desk

Related articles