ब्रेकिंग: सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ब्रेकिंग: सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देहरादून: आज बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सवार थे। इसके अलावा उनके रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे।

सूत्रों ने बताया है कि ख़राब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई। खबर के मुताबिक इसमें 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इन सभी को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए पहुंचाया गया है। वहीं चौथे शख्स की तलाश की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। सैन्य हेलिकॉप्टर इंडियन एयर फाॅर्स की एमआई-सीरीज का था।

Editorial Desk

Related articles