सांसद के बाद राज्यपाल बोले दोबारा आ सकते हैं कृषि क़ानून बिल

सांसद के बाद राज्यपाल बोले दोबारा आ सकते हैं कृषि क़ानून बिल
कृषि क़ानून बिल (फाइल फोटो)

दो दिन पहले अचानक राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों से माफ़ी माँगते हुए तीनों कृषि क़ानून वापस लेने के ऐलान के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के भीतर से ही विरोधाभासी बयानों के आने का सिलसिला जारी है. इन बयानों से कृषि बिलों को लेकर नीयत पर सवाल उठने लाज़मी हैं.

पहले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बयान दिया कि बिल बनते हैं, बिगड़ते हैं, वापस आ जाएंगे. दोबारा बिल बनाने में कोई देर नहीं लगती.

इसके बाद राज्यपाल के पद पर आसीन कलराज मिश्र नें कृषि क़ानूनों के बारे में यह कह कर सनसनी मचा दी है कि “अभी समय अनुकूल नहीं है, दोबारा आ सकते हैं कृषि बिल”

प्रधानमंत्री के बिल वापसी के ऐलान के बावजूद बीजेपी के अंदर से पीएम की घोषणा के ठीक विपरीत बयान आना बड़े सवाल खड़े कर रहा है.

Editorial Desk

Related articles