आपदा उत्तराखण्ड कृषि पर्यावरण हरिद्वार के आपदा ग्रस्त क्षेत्र के 35 से अधिक गांवों में पहुंचकर कृषि मंत्री ने लिया जायजा, किसानों से मुलाकात कर सरकार की तरफ से हर संभव मदद का दिलाया भरोसा,हरिद्वार के लक्सर, खानपुर, मंगलौर में बारिश के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करते कृषि मंत्री गणेश जोशी,मंत्री ने सचिव कृषि को आपदा प्रभावित क्षेत्र का कैंप करने के दिए निर्देश। Editorial Desk 23/07/2023
आपदा उत्तराखण्ड कृषि पर्यावरण विविध शासन स्वास्थ्य आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आगामी तीन माह तक विद्युत, जल, अन्य सरकारी देय एवं ऋणों की वसूली को स्थगित रखा जायेगा,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में जलभराव की स्थिति की समीक्षा के बाद अनेक महत्तवपूर्ण घोषणाएं की। Editorial Desk 21/07/2023
आपदा उत्तराखण्ड कृषि पर्यावरण विविध शासन मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की,अधिकारियों को दिये निरंतर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश,जलभराव के कारण फसलों को हुए नुकसान को आकलन करने के दिये निर्देश। Editorial Desk 21/07/2023
आपदा उत्तराखण्ड विविध स्वास्थ्य मुख्यमंत्री के निर्देश पर चमोली हादसे में एसटीपी के संचालन एवं रख रखाव के कार्यों का अनुश्रवण करने वाले अपर सहायक अभियंता किये गये निलम्बित,प्रभारी अवर अभियन्ता विद्युत वितरणखण्ड गोपेश्वर को भी किया गया निलम्बित,एस०टी०पी० का संचालन एवं रखरखाव करने वाली ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी व अन्य संबंधित के विरूद्ध दर्ज की गयी एफ. आई. आर.। Editorial Desk 20/07/2023
आपदा उत्तराखण्ड स्वास्थ्य मंत्री गणेश जोशी ने चमोली की घटना पर जताया गहरा दुःख, हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त। Editorial Desk 19/07/2023
आपदा उत्तराखण्ड पर्यावरण महाराज का मुख्यमंत्री से आग्रह, पानी में डूबे क्षेत्रों को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए,कहा, दो माह के पानी के बिल माफी व बैंक ऋण वसूली पर भी फिलहाल लगे रोक,प्रभारी मंत्री बोले आपदा की इस घड़ी में धामी सरकार आपके साथ खड़ी है। Editorial Desk 19/07/2023
आपदा उत्तराखण्ड पर्यावरण यातायात भीमगौड़ा बैराज का गेट टूटने से किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं: महाराज,मंत्री बोले भारी वर्षा के कारण बंद 274 में से 37 मार्ग खोल दिए गए हैं जबकि शेष 237 मार्गों को कल तक खोल दिया जायेगा,मार्ग खोलने हेतु 213 जे0सी0बी0 मशीनें लगी हैं काम पर। Editorial Desk 18/07/2023
आपदा उत्तराखण्ड राष्ट्रीय विविध स्वास्थ्य डेंगू की रोकथाम के लिये प्रत्येक परिवार को सप्ताह में एक बार अपने घर व आस-पास स्वच्छता ड्राइव चलाने की आवश्यकता- नगर आयुक्त Editorial Desk 18/07/2023
आपदा उत्तराखण्ड पर्यावरण विविध शासन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी ली। Editorial Desk 18/07/2023
आपदा उत्तराखण्ड पर्यावरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुमसानी तथा चकरपुर पहुंचकर लेबड़ा नदी के बहाव के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। Editorial Desk 16/07/2023