श्रद्धा वालकर हत्याकांड: महरौली में मिलीं हड्डियों का पिता से मिला डीएनए Editorial Desk 15/12/2022 अपराध देहरादून: मुंबई के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। महरौली के जंगल से मिलीं हड्डियों का डीएनए श्रद्धा के पिता के डीएनए सैंपल से मिल गया है। सीएफएसएल रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है।