पेड़ से लटके मिले युवक व युवती के शव

पेड़ से लटके मिले युवक व युवती के शव

देहरादून: युवक व युवती के शव आम के पेड़ से लटके मिले मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने दो शवों के पेड़ से लटके होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार, युवक और युवती दोनों विवाहित हैं और दोनों का एक एक बेटा है। युवती की शादी किच्छा जबकि युवक की शादी पीलीभीत में हुई थी। लड़की इन दिनों अपने मायके हुई थी।

Editorial Desk

Leave a Reply