प्रति कुलपति डॉ. पीएस राणा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में छात्र – छात्राओं को दिलाई मतदान की शपथ

प्रति कुलपति डॉ. पीएस राणा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में छात्र – छात्राओं को दिलाई मतदान की शपथ
कोटद्वार । भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में नये बनने वाले मतदाता छात्र-छात्राओं के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने हेतु तीन दिवसीय शिविर लगाया गया जिसमें अट्ठारह वर्ष पूर्ण करने वाले व वोटर लिस्ट में सम्मिलित होने से वंचित छात्र-छात्राओं के नाम दर्ज किये गये। प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा मताधिकार का प्रयोग आपका संवैधानिक अधिकार है जिसका प्रयोग प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा लोक सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चुनाव में भाग लेकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य व निष्पक्ष व शांति पूर्ण मतदान हेतु शपथ “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है। कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ” दिलवाई गयी व राष्ट्रसेवा का संकल्प दुहराया गया।
इस अवसर पर सेक्टर अधिकारी सुनील देवरानी, सुपरवाइजर जितेन्द्र कुमार व बीएलओ ललिता देवी, सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु सिंह ने शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की व भेजे अपने संदेश में आज के युवाओं में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बोध की महत्ता बताई गई।
 


manage

Related articles