पुल निर्माण के चलते 5 सितंबर तक आवाजाही  बंद

पुल निर्माण के चलते 5 सितंबर तक आवाजाही  बंद

उत्तरकाशी: तिलोथ में निर्माणाधीन 42 मीटर स्पान का मोटर पुल निर्माण के चलते 16 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगी। 5 सितंबर के बाद पुल को पैदल आवाजाही के लिए खोला जाएगा‌। वाहनों की आवाजाही अक्टूबर माह से शुरू हो पाएगी।

इस पुल का एक हिस्सा वर्ष 2013 में बह गया था। तब उस हिस्से में बेली ब्रिज बनाया। बेली ब्रिज से आवाजाही हुई‌। अब यहां नया पुल बनाया जा रहा है और इसके बनने के बाद बेली ब्रिज को हटाया जाना है।

Editorial Desk

Related articles