बल्लीवाला फ्लाईओवर मरम्मत कार्य के दृष्टिगत वाहनों की आवाजाही हेतु रहेगा 03 दिन के लिए बंद।

बल्लीवाला फ्लाईओवर मरम्मत कार्य के दृष्टिगत वाहनों की आवाजाही हेतु रहेगा 03 दिन के लिए बंद।

आज दिनांक 13/06/2023 से 03 दिवस हेतु जीएमएस रोड पर स्थित महत्वपूर्ण *बल्लीवाला फ्लाईओवर* मेंटनेंस के कार्य हेतु बंद किया जाएगा।

 

 

 

श्री अक्षय कोंडे, IPS, SP ट्रैफ़िक देहरादून द्वारा मौके का स्थलीय निरीक्षण कर सेफ्टी की दृष्टि से कुछ कार्य करने हेतु बताया गया है जैसे उक्त मार्ग सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत ब्लैक स्पॉट है तथा डिवाईडर तोड़ने के कारण परमानेंट डिवाईडर लगाने हेतु बताया गया है ।

 

 

 

बल्लूपुर से कमला पैलेस की ओर जाने तथा आने वाले वाहन वाले वाहन बल्लीवाला फ्लाईओवर का प्रयोग न करते हुये बल्लीवाला चौक होते हुये जायेंगे ।

 

 

 

शहर के सभी लोगों से अपील की जा रही है कि flyover बंद होने की स्तिथि में उक्त क्षेत्र में यातायात का दबाव रहेगा, अन्य मार्गों का ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग करे ।

Editorial Desk

Related articles