हिमालय जैसे अटूट थे हेमवती नंदन बहुगुणा के इरादे: सीएम धामी

हिमालय जैसे अटूट थे हेमवती नंदन बहुगुणा के इरादे: सीएम धामी

देहरादून: बुधवार को दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर केंद्रित पुस्तक ‘हेमवती नंदन बहुगुणा: भारतीय जन चेतना के संवाहक’ के विमोचन समारोह को आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा के इरादे हिमालय जैसे अटूट थे। उनके कार्य हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

बहुगुणा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से रोशनी डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी विलक्षण बौद्धिक प्रतिभा के बल पर बहुगुणा ने भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। पहाड़ के विकास के लिए उनके द्वारा हरसंभव प्रयास किए गए।

Editorial Desk

Related articles