वनाग्नि के 1558 घटनाओं में 2581 हेक्टेयर जंगल का नुकसान

वनाग्नि के 1558 घटनाओं में 2581 हेक्टेयर जंगल का नुकसान

देहरादुन: शुक्रवार को प्रदेश में वनाग्नि की 115 घटनाएं सामने आई है। जिनमें 149 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुए है। जिसे मिलाकर प्रदेश में वनाग्नि के 1558 घटनाओं में 2581 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हो चुके है। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक हुई वनाग्नि घटनाओं में पिथौरागढ़ निवासी एक महिला की मौत हुई है। जबकि वन विभाग के छह दैनिक एवं नियमित कर्मचारी घायल हुए हैं।

Editorial Desk

Related articles