हरीश रावत ने सीएम धामी से पंचम राज्य वित्त आयोग की सिफारिश को रद्द करने का किया अनुरोध

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पंचम राज्य वित्त आयोग की सिफारिश को रद्द करने का अनुरोध किया है। उन्होंने विभागों में तीन साल से खाली पदों को समाप्त करने के निर्णय को महापाप बताया है। साथ ही उन्होंने एक सप्ताह में सिफारिश रद्द न होने पर तपती धूप में उपवास करने की चेतावनी भी दी है।

अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि यह हजारों बेरोजगारों की आशाओं पर कुठाराघात है। अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है, इस सिफारिश को रद्द किया जाए। इसके लिए सरकार को एक सप्ताह का समय दिया जाता है। यदि इस बीच इसे निरस्त न किया गया तो वह तेज धूप में दोपहर 12 बजे से एक बजे तक उपवास पर बैठेंगे। ताकि सरकार को बेरोजगारों के दर्द का कुछ एहसास हो सके।

Editorial Desk

Related articles