देहरादून कॉलेज की छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार,अपमान का बदला लेने के लिए की हत्या

देहरादून कॉलेज की छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार,अपमान का बदला लेने के लिए की हत्या

देहरादून: देहरादून के कॉलेज की डी- फार्मा की छात्रा की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे आरोपी आदित्य तोमर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वंशिका ने एक महीने पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड की थी, जिस पर आरोपी ने टिप्पणी की थी। टिप्पणी को लेकर दोनों में कथित तौर पर बहस हो गई और वनिष्का ने इसकी शिकायत अपने दोस्तों से की। आरोपी ने कहा कि वंशिका के दोस्तों ने उसे धमकाया और जबरन वंशिका के पैर छुए और उससे माफी मांगी।

पुलिस ने कहा कि आदित्य तोमर कथित तौर पर इस घटना को लेकर वंशिका के खिलाफ थे और अपने अपमान का बदला लेना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंने गुरुवार को दिन के उजाले में पीड़ित को गोली मार दी।

Editorial Desk

Related articles