कोरोना की तीसरी लहर हुई धीमी, 61 नए मामले आए सामने

कोरोना की तीसरी लहर हुई धीमी, 61 नए मामले आए सामने

देहरादून: प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर अब धीमी हो गई है। वहीं सोमवार को राज्य में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए। जबकि कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है। हालाँकि 120 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 919 रह गई है। कोरोना संक्रमण दर 0.87 प्रतिशत रही है। कोरोना के मामलों में कमी आने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील है कि वे कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। ताकि संक्रमण को दोबारा फैलने से रोका जा सके।
वही स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 7082 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, जिनमें 6942 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सोमवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 21 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि चमोली, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है।
हरिद्वार और टिहरी में दो-दो, उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर में तीन-तीन, अल्‍मोड़ा में 12, बागेश्‍वर में एक, चंपावत और पिथौरागढ़ में छह व पौड़ी जिले में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं।

Editorial Desk

Related articles