हरीश रावत ने सोनिया गांधी से किया सीएम फेस घोषित करने का आग्रह

हरीश रावत ने सोनिया गांधी से किया सीएम फेस घोषित करने का आग्रह

देहरादून: भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस सबके बीच हरीश रावत सीएम फेस घोषित करने की रिक्वेस्ट करते नज़र आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोनिया गांधी से सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग की हैं। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इससे पहले हरीश रावत ने यह बयान दिया था कि या तो वह सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे या वह घर पर ही रहेंगे। लेकिन खुद को सीएम का चेहरा बनाने का दबाव बना रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के तेवर अब नरम पड़ गए है।

Editorial Desk

Related articles